गन्ने का अधिक उत्पादन हेतु पारले मिल ने चलाया विस्तृत अभियान
बहराइच -02- 6 - 23 को ग्राम लौदा महौली मे एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया पारले चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक वहाजुद्दीन अहमद ने कृषकों को कम लागत में गन्ना की अधिक पैदावार लेने के उपाय बताएं कृषको को पेड़ी परबंधन कृषि यंत्र संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग तथा जैविक खाद के लाभ के बारे में बताया गया पारले चीनी मिल द्वारा जैविक खादों पर दी जाने वाली भारी छूट के बारे में बताया । पारले चीनी मिल द्वारा स्प्रे मशीन पर 25% की छूट दी जा रही है स्प्रे मशीन 1000 लीटर की 53हाजर 625 रु0 में और 500 लीटर की लागत 32 हजार 250 रु0 में उपलब्ध है गोष्ठी में पारले मिल के अधिकारी आदर्श परमार रवि श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव मोहम्मद रईस व गांव के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment