Jun 22, 2023

दबंगों द्वारा बंजर जमीन पाट देने के चलते मुख्य मार्ग पर घुटनों तक जलभराव


दबंगों द्वारा बंजर जमीन पाट देने के चलते मुख्य मार्ग पर घुटनों तक जलभराव

पांच दर्जन गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर आवागमन बाधित

ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत कर कब्जा हटवाने की मांग

बहराइच। सड़क किनारे की बंजर व ग्राम समाज की जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा कर पाट दिए जाने के चलते मुख्य मार्ग पर घुटनों तक पानी भरा रहता है। जिसके चलते दर्जनों गाँवो का आवागमन बाधित है। पीड़ितों ने मामले में उप जिलाधिकारी कैसरगंज को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला तहसील कैसरगंज थाना फखरपुर के पुरैना,तौकली, मथुरापुरवा का है। जहां बीते 15 वर्ष पूर्व बांध से विभिन्न मजरों तक पक्की सड़क बनाई गई थी। बांध के दक्षिण तरफ सड़क के दोनों ओर ग्राम समाज की बंजर जमीन पड़ी हुई थी। ग्रामीणो ने अपनी शिकायत में कहा है कि सड़क के पश्चिम तरफ अमरेश बहादुर वर्मा पुत्र देवी सहाय व पूरब तरफ हुकूम उर्फ उदयराज वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा निवासी मथुरापुरवा ने खाली पड़ी ग्राम समाज की गड्ढायुक्त जमीन को पाट दिया। जिससे सड़क पर बरसात का पानी जमा हो गया है। जिसके चलते घुटनों-घुटनों तक पानी सड़क पर भरा हुआ है। जिसके चलते दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित है। यह मांर्ग सराय अली से पुरैना गांधीगंज मझांरा तौकली तक जाता है। जिस पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन वाहनों से होता है। सड़क पर पानी भरा होने के चलते सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस कब्जेदारी में लेखपाल की मिलीभगत है। गौरतलब हो कि यह मार्ग लगभग 55 गावों के आवागमन को जोड़ता है। पीड़ितों ने मामले में एसडीएम कैसरगंज से मांग की है कि दबंगों द्वारा कब्जा की गई जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। ताकि सड़क के पानी के जल निकासी का समुचित प्रबन्ध हो सके। शिकायतकर्ताओं में विश्वनाथ सिंह, नंद कुमार, सुभाष, कुन्नू, धर्मेन्द्र कुमार, प्रदीप, रामावती, आदित्य प्रताप सिंह, सिपाहीलाल, प्रमोद कुमार, राजेश यादव, संतोष कुमार सिंह, हर्षित सिंह, हरी प्रताप, गया प्रसाद यादव, संगम दयाल सहित तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण शामिल है। मामले में उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने बताया कि जांच कर समुचित कार्रवाई की जायेगी।

No comments: