गोण्डा - बारिश के मौसम में विद्युत स्पर्श से होने वाले वाली घटनाओं से बचने के लिए विभाग द्वारा जानकारी देकर सचेत की जा रहा है,ताकि बारिश के चलते होने वाले विद्युत हादसे से बचा जा सके।
बिजली जाते ही फ़ोन ना करे कृपया 10 मिनट तक इंतजार करे।
बारिश का मौसम चल रहा है बिजली जनित हादसे से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें
1. बिजली के खंभों को छुने से बचे ।
2. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे,
यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे ।
3. नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
4. बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर
इंचार्ज , जेई, संबंधित सबस्टेशन पर सूचना देवे ।
5. यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करे ।
6. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे ।
7. यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे —
सबसे पहले अपने आप को किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें फिर अपने जूते जो भीगे ना हो कोई भी धातु लगे ना हो वह पहने फिर
किसी इंसुलेटेड डंडे ( प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों ) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे
यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे ।
व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।
🔔बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना कर शांत रहे ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो उस विपरित परिस्थितियों में कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा हो
No comments:
Post a Comment