Jun 17, 2023

डीएम ने वाराही देवी मंदिर में टेका मत्था,लिया आशीर्वाद

 

गोण्डा - जगत कल्याण हेतु अवतरी उत्तरी भवानी वाराही देवी    के मन्दिर में शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पहुंचकर मत्था टेका और दर्शन किया। जगत कल्याण खास कर आंखों की बीमारियों से निजात दिलाने के लिए सुविख्यात उमरीबेगमगंज के मुकुंदपुर स्थित वाराही देवी मंदिर पहुंचकर जिलाधिकारी ने जन कल्याण की भावना के साथ दर्शन पूजन कर पुजारी राघवदास से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ अन्य कई मातहत मौजूद रहे।

No comments: