Jun 26, 2023

लखनऊ रैली को लेकर कर्मचारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों की कल लखनऊ रैली को लेकर कल सुबह प्रस्थान करेगा कर्मचारियों का जत्था

 लखनऊ रैली को लेकर कर्मचारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों की कल लखनऊ रैली को लेकर कल सुबह प्रस्थान करेगा कर्मचारियों का जत्था


बहराइच । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में कल 27 जून को होने वाले हुंकार रैली को लेकर जिले से भारी संख्या में कर्मचारियों का जत्था मंगलवार सुबह 7:00 बजे विकास भवन से प्रस्थान करेगा।  रैली को लेकर कर्मचारियों ने बैठक कर रणनीति बनाते हुए आगे की रणनीति तय की। बैठक की अध्यक्षता पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के संयोजक आर सी चौधरी ने की। मंच के अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने बताया कि  मंगलवार सुबह बस और निजी गाड़ियों से चारबाग स्थित धरना स्थल पर कर्मचारी प्रस्थान करेंगे। जिसको लेकर कर्मचारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई है। गाड़ियों के जत्थे का नेतृत्व संगठन के वरिष्ठ उपाध्याय संजय मिश्रा, सुनील कुमार वर्मा, गोपाल शरण सिंह द्वारा किया जाएगा । समीक्षा बैठक के दौरान आशुतोष कुशवाहा, योगेंद्र श्रीवास्तव, विजय शर्मा, सौजन्य मिश्रा , राजकमल, पटेश्वर प्रसाद  सिंह, भीम सिंह कुशवाहा,  पीएन सिंह , राजेश सिंह, तरुण मिश्रा, कृष्णा मोहन त्रिपाठी, फिरोज अहमद सहित तमाम अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: