Jun 17, 2023

करनैलगंज: सांसद के सामने भिड़े दो पक्ष,खूब हुई खेदाखेदी, कुछ लोग चोटहिल, वाहन क्षतिग्रस्त

 



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बरबटपुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए और कहासुनी के बाद जमकर मारपीट और खेदा खेदी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक बरबटपुर गांव में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कार्यक्रम लगा था और सांसद का उद्बोधन खत्म होते ही फोटो खिंचवाने की होड़ में दो पक्ष आपस में भिड़ गए मामला इतना बढ़ गया कि दोनो तरफ से मारपीट शुरू हो गई, इस दौरान कई कुर्सियां भी तोड़ी गई। बताया तो यह भी जा रहा है कि आक्रोशित लोगों द्वारा पथराव भी किया गया जिसमें कुछ लोग चोटहिल हो गए और काफिले का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। लोगो की माने तो कुछ देर तक व लम्बी दूरी तक खेदा खेदी चलती रही। 

No comments: