करनैलगंज/गोण्डा - गलत चौहद्दी दिखाकर भूमि का बैनामा कराने और उस पर जबरन कब्जा किए जाने के मामले में डीएम से शिकायत हुई है। पीड़ित मिही लाल द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से की गई शिकायत में कहा गया है कि उसकी पैतृक भूमि गाटा संख्या 299/0.077 हे0 भूमि स्थिति ग्राम मसौलिया में 06 बिस्वा भूमि को 242.56 वर्गमीटर गलत चौहद्दी दिखाकर केवल सड़क पर ही पूरी भूमि बैनामा करवा लिया जिसकी जानकारी प्रार्थी को बीते 11/06/2023 को हुई। जब उक्त भूमि पर विपक्षी राघवेंद्र आर्या पुत्र गुरुप्रसाद आर्या निवासी ग्राम सालपुर जबरन नीव भराने लगे तो प्रार्थी ने बटवारा का वाद दायर किया है, जिसके बाद निर्माण कार्य रुक गया, पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दबंग व सरकस किस्म के व्यक्ति हैं और शिक्षा विभाग में तैनात हैं उनकी पत्नी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं और विपक्षी के पिता पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं। मामले में डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित द्वारा कीमती भूमि पर अवैध जबरन कब्जा रोकने के साथ ही विपक्षगणो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई है।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment