बहराइच - कैसरगंज के गोड़हिया नम्बर चार में सुंदर लाल के बेटे प्रताप की शादी का अभी तीन दिन पूर्व शादी हुई थी,परिवार में रिश्तेदारों की भीड़ थी,खूब खुशहाली का माहौल था। नव दम्पति गुरुवार को कमरे से बाहर नहीं निकले, तो लोगों को हैरत पड़ गए,देर तक इंतजार के बाद आवाज देने पर कोई जबाब न मिलने पर दरवाजा तोड़कर देखा गया तो पति पत्नी बेड पर निर्जीव पड़े थे। इस घटना के बाद दोनो पक्षों में मातम छा गया। बताया गया कि बुधवार को बारात दुल्हन को विदा कराकर घर लौटी। चारों तरफ हंसी खुशी रहे थे। रिवाज के अनुसार बुधवार की रात दूल्हे प्रताप और दुल्हन पुष्पा कमरे में थे और घर में मंगल गीत गाये जा रहे थे लेकिन सारी खुशियां एकाएक गम में तब्दील हो गई।
No comments:
Post a Comment