लखनऊ - कौशांबी एसपी बृजेश श्रीवास्तव पर छेड़खानी का आरोप लगा है, करारी थानाक्षेत्र निवासी महिला फॉलोवर ने उन पर लगाया छेड़खानी का आरोप आरोप लगाया है । आरोप है कि शराब के नशे में एसपी द्वारा उसके साथ जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया,मालिश के दौरान छेड़खानी करने और किसी से बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। बताया गया कि एसपी ने अपनी मां की देखरेख के लिये महिला फॉलोवर रखा था। महिला फॉलोवर ने अपना वीडियो वायरल कर एसपी पर गंभीर आरोप लगाया है। एसपी का कहना है कि चोरी करने पर महिला फॉलोवर को नौकरी से निकाल दिया था,इसलिये महिला फॉलोवर बेबुनियाद और निराधार आरोप लगा रही है।
करारी थाना इलाके की रहने वाली है महिला फॉलोवर।
No comments:
Post a Comment