गोण्डा - गुरुवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सभा सांसद संजय सिंह के आवाहन पर पूरे बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी की गोंडा इकाई बौद्ध प्रांत संयुक्त सचिव वकील अहमद के नेतृत्व में डीएम के ओएसडी को दिए गए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाए, जिससे इस भयंकर गर्मी में लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों।
गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई हैं उन सभी के परिवारो को उचित मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।
बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये। इस दौरान शिव कुमार शुक्ला, संजय कुमार पाठक, योगेश प्रताप सिंह,राजू बाल्मीकि,शिवम सिंह,शिवम शर्मा,अमित कुमार, अनुराग वर्मा,राज कुमार बरवार, अब्दुल सलाम, प्रवीन कुमार शुक्ला, विद्याधर मिश्रा, शंकर लाल, महेश नारायण तिवारी, मनोज मिश्रा, दिग्गज पांडे, विकास बाल्मीकि,मोनू कुमार,अमरीश श्रीवास्तव, कुलदीप वर्मा, दिनेश शुक्ला, आनंद सिंह, प्रवीन कुमार सिंह,पवन कुमार पांडे, वीरेंद्र कुमार सिंह रहे।
No comments:
Post a Comment