लखनऊ - महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण सिंह पर लगाए गए आरोप मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ गुरुवार को चार्जशीट दाखिल की गई। आधा दर्जन पहलवानों के उत्पीड़न के आरोप को लेकर दाखिल चार्जशीट में दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण के खिलाफ कई धाराएं जोड़ दी गई।
दाखिल चार्जशीट में धारा 354, 354-A और 354-D की धारा जोड़ी गई हैं। इतना ही नहीं कुश्ती संघ सचिव रहे विनोद तोमर के खिलाफ भी चार्जशीट में धाराएं बढ़ाई गईं हैं। मामले में उनके खिलाफ धारा 109, 354, 354-A, 506 तहत चार्जशीट दाखिल हुई है। मामले की सुनवाई गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई।
No comments:
Post a Comment