। देवबंद इलाके में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण पर जानलेवा हमला किया गया है। हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि वह इस जानलेवा हमले में बाल- बाल बच गए हैं और साथ में लोग भी सुरक्षित हैं परन्तु चन्द्रशेखर को गोली के छर्रे लगने की अपुष्ट खबर है। गोलीबारी में कार के शीशे भी टूटे गए हैं।
आजाद समाज पार्टी के आधिकारिक पेज से ट्वीट कर लिखा- सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी प्रमुख और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है! आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद सुरक्षा की मांग करते हैं!
No comments:
Post a Comment