करनैलगंज/गोंडा - नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग पखवाड़े का हुआ आज शुभारंभ जिसके अंतर्गत कर्नेलगंज ब्लॉक पर साधकों को योगाभ्यास कराया गया।करनैलगंज ब्लॉक परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह व अमिताभ मिश्र ने साधकों को ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमंडूकासन, शशकासन, भुजंगासन, आदि योगासनों के साथ ही कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली एवं भ्रामरी प्राणायाम ध्यान आदि का अभ्यास कराया। जिला योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा ने बताया कि विकासखंड करनैलगंज के परिसर में सुबह 6 से 8 बजे तक 15 जून से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में ग्रामीण विकास विभाग पंचायत राज विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग, नगर पालिका के सभी कर्मचारी अधिकारी सुबह योगासन प्रोटोकॉल का अभ्यास सीखेंगे,ये शिविर 20 जून तक ब्लॉक के प्रांगण में व 21 जून को वृहद रूप से डाक बंगले के प्रांगण में मनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment