दिनाकं 26.06.2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत UPSSSC- VDO की पुनः परीक्षा के द्वितीय पाली परीक्षा के दौरान वादिनी रीना मिश्रा (केन्द्र अधीक्षक) ने थाना कोतवाली नगर को लिखित सूचना दिये की एम्स इन्टर नेशनल स्कूल गोण्डा में एक संदिग्ध परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है जिससे पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की उसका नाम सोनू सिंह है और 2 लाख रूपये लेकर मनीष के स्थान पर परीक्षा दे रहा है तथा फर्जी मनीष नाम से परीक्षा केन्द्र में हस्ताक्षर भी बनाया है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया । तथा अभियुक्त को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. प्रेम प्रदीप पुष्कर उर्फ सोनू सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह हालपता नि0 वार्ड नं0 1 इन्द्रानगर तमकुही रोड थाना सेवरही जनपद- कुशीनगर, स्थायीपता- ग्राम रामगढ़ पोस्ट मिरचायी थाना नालन्दा जिला नालन्दा ।
पंजीकृत अभियोग।
01. मु0अ0स0 520/2023 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगीः-
01. 01 अदद पैन कार्ड BSFPK7715L
02. 1110/- रुपये नकद
गिरफ्तारकर्ता टीम
उ0नि0 श्री जितेन्द्र वर्मा मय टीम थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment