करनैलगंज/ गोण्डा - मामला पावर हाउस करनैलगंज में तैनात एक कर्मचारी से जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से विद्दुत उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में रात्रि बितानी पड़ी। कस्बा के मोहल्ला सदर बाजार के करीब आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन शिकायत किया है जिसमे आरोप है कि बीते 16 जून की रात्रि मोहल्ले में एक फेस नहीं आ रहा था जिस पर पॉवर हाउस के सीयूजी पर शिकायत की गई तो रात्रि में ड्यूटी पर लगे कर्मचारी सर्वेश कुमार का नम्बर दिया गया जिस पर फोन करने पर उक्त कर्मचारी ने कहा कि मैं इतना ड्यूटी नही कर पाउँगा मेरी शिकायत जहां करनी हो कर दो कोई फर्क नहीं पड़ता क्या होगा ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर हो सकता है यदि मेरा ट्रांसफर हो जाये तो मैं पार्टी दूँगा। जिसकी रिकॉर्डिंग भी शिकायत करता के पास उपलब्ध है आवश्यकता पड़ने पर उसे भी अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। कर्मचारी की इस लापरवाही व तानाशाही की वजह से उपभोक्ताओं के परिवार के बड़े बूढ़े व बच्चों को उमस भरी गर्मी में पूरी रात्रि कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। उपभोक्ताओं के सुबह फोन करने पर एसएचओ भवनमणि शुक्ला ने बताया कि 10 बजे कर्मचारियों के आने के बाद ही सही कराया जाएगा। शिकायती पत्र पर मोहम्मद नसीम, सिद्दीक,अली हुसैन,वसीम, अंसार व जहीर के हस्ताक्षर हैं।
Jun 21, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment