करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज -गोण्डा हाइवे अन्तर्गत चौरी चौराहा स्थित एक गोदाम में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। मिली जानकारी के मुताबिक चौरी चौराहा स्थित राजन पटवा की कास्मेटिक गोदाम में अचानक लग गई देखते ही देखते तेज पक्षूवा हवा के चलते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी का कोई बस नहीं चला,सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों और पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया गया की राजन पटवा के मकान में ही उसका गोदाम है, आग लगने से उनका लाखो का नुकसान हो गया।
Jun 15, 2023
करनैलगंज : पक्षुवा हवा में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान,दमकल मौके पर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment