आज बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति बैठक आयोजित की गई । बैठक में समिति द्वारा ब्लॉक कटरा बाजार के पांच ग्रामों बिरवा, महापारा, पैडीबरा,
जमथरा व शाहजोत को बाल श्रम मुक्त घोषित किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ।
सहायक श्रमायुक्त गोंडा मो. अब्बास ने बताया कि नया सवेरा योजना के अंतर्गत जनपद के दो ब्लाकों में 84 ग्राम हाट स्पाट के रूप में चयनित हैं जिनमें से 5 ग्रामों को बालश्रम मुक्त घोषित कराने हेतु पूर्व में ही जन जागरूक अभियान चलाया गया व ग्राम व ब्लाक स्तरीय बाल संरक्षण समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित विभागों, ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि अब यहां किसी बच्चे से बालश्रम ना कराया जाए, तथा शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि सभी बच्चों का स्कूलों में दाखिला करा दिया गया है तथा ये बच्चे नियमित स्कूल जा रहे हैं, तभी इन्हे बाल श्रम से मुक्त रखा जा सकता है।
जिलाधिकारी ने श्रम विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग वा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि 1 जून से 30 जून तक चलने वाले विशेष बाल श्रम अभियान को बेहतर ढंग से संचालित किया जाय तथा बाल श्रम वा भिक्षावृत्ति के कार्य में नियोजित बच्चों को वहां से निकाल कर इनका स्कूलों में दाखिला दिलाया जाए तथा इनके परिवारों को विकास की योजनाएं से अच्छादित किया जाय। जिलाधिकारी महोदय ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल श्रम अत्यंत संवेदनशील विषय इसमें सभी विभाग, एनजीओ, समाजिक कार्यकर्ता, आदि सभी लोग सहयोग करें जिससे आने वाले 5 वर्षो में जनपद को बालश्रम मुक्त किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक , जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीओ डूडा, सीओ सदर, प्रभारी एलडीएम,पीडी डीआरडीए, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी चाइल्ड लाइन, प्रभारी रेलवे चाइल्ड लाइन, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसजेपूयू, डीटीआरपी, व स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग के प्रतिनिधि आदि सदस्य उपस्थिति हुए।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment