जिला पंचायत सभागार गोंडा में सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के लिए आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बाढ़ से पूर्व तैयारी, सर्पदंश ,अग्निकांड, वज्रपात, हीट वेव से बचाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बताया गया कि आग लगने, सर्पदंश, वज्रपात, हीटवेव व बाढ़ आने पर पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
सर्पदंश के बारें में चिकित्सा विभाग, अग्नि कांड के संबंध में अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा अलग-अलग आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है, इसलिए सभी को पहले से ही तैयार रहना चाहिये जिससे आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही आपदा के नुकसान को कम कर सकती है।
कार्यशाला में जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभाग के आधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment