आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत सकरौर गांव निवासिनी विद्यावती पत्नी रामलाल लोनिया ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश को लेकर सोमवार को दिन के तकरीबन तीन बजे विपक्षीगण भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ लाठी डंडे से पिटाई कर दिया,हल्ला गुहार सुनकर आस पास के लोंगो ने पहुंचकर बीच बचाव कराया,जिस पर पीड़िता को विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुये चले गए।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर विशाल सोनी,हुकुम सोनी,नन्दकुमार व प्रताप सोनी के खिलाफ मारपीट की धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष पार्वती सोनी पत्नी हुकुम चन्द सोनी की तहरीर पर सकरौर निवासी रामलाल लोनिया,छेदी लोनिया तथा विद्यावती के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक महिला समेत सात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment