Jun 3, 2023

पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली



करनैलगंज/गोंडा - सागर पर्यावरण संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत सरयू डिग्री कॉलेज के  एनसीसी कैडेट्स द्वारा करनैलगंज गोण्डा मे एक जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे लोगों से अपील की गई कि किसी भी नदी‌‌, पोखरे और तालाब में कोई भी कूड़ा या कचरा न डाले और भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान को लेकर सजग रहे इसके साथ ही साथ लोगो को उनकी पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी से भी उन्हें परिचित कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ दीपक श्रीवास्तव, सीनियर अंडर ऑफिसर बृजेश प्रताप सिंह, अंडर ऑफिसर धन कुमार यादव, प्रज्ञा दिक्षित, दिया सिंह सहित अन्य का भी योगदान रहा।

No comments: