विधायक ने किया स्वनिधि महोत्सव का उद्घाटन
गुरूवार को टाउन हाल गाँधी पार्क में स्वनिधि महोत्सव काआयोजन कराया गया जिसमें मुख्यअतिथि विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट/परियोजना निदेशक, अपर उपजिलाधिकारी वित्तीय परियोजना अधिकारी एंव अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पीओ डूडा ने बताया कि प्रधानमन्त्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पी एम स्वनिधि) योजना का शुभारम्भ एक जून 2020 को कोचिड 19 महामारी मे प्रभावित स्ट्रीट वेंडर को वित्तीय सहायता प्रदान किया गया था जिसके अंतर्गत प्रथम ऋण दस हजार, द्वितीय ऋण 20 हजार एवं तृतीय ऋण 50 हजार दिया जाता है। योजना के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एकदिवसीय स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया है, उक्त कार्यक्रम में स्वनिधि योजनान्तर्गत आठ जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किये जाने का प्रावधान है। पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन-धन योजना, पीएम श्रमयोगी मान-धन योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, वीओसी योजना।
उपरोक्त कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर स्वनिधि योजना के महत्व को समझाया गया साथ ही साथ जिला अग्रणी शाखा प्रबंधक अभिषेक रघुवंशी इन्डियन बैंक द्वारा योजना के महत्त्व को समझाते हुए निकट भविष्य में लाभार्थियों को स्वनिधि योजनान्तर्गत 08 जन-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का आश्वाशन दिया गया।
आगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा स्वनिधि योजना से मिलने वाले लाभ के साथ-साथ डूडा कार्यालय द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया एवं विशिष्ट अतिथि डीएम डा० उज्वल कुमार द्वारा कार्यक्रम में योजना से मिलने वाले लाभ के साथ भविष्य में समस्त लाभार्थियों 08 जन-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का आश्वाशन दिया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी० एम स्वनिधि) योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा योजनान्तर्गत कार्यरत 10 कर्मचारियों को विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रभारी पीओ अशोक कुमार गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का समापन कराते हुए अतिथिगण के साथ बच्चों द्वारा तैयार की गयी रंगोली प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए अन्य विभागों द्वारा लगाये गए स्टाल का भी भ्रमण करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली गयी तथा सीओ सिटी अर्पित गुप्ता द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की विस्तृत जानकारी ली गयी।
रिपोर्ट-मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment