Jun 7, 2023

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्पन्न हुई बैठक खंड विकास अधिकारी कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा व खंड विकास अधिकारी जरवल और ब्लॉक प्रमुख रहे मौजूद

 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्पन्न हुई बैठक

खंड विकास अधिकारी कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा व खंड विकास अधिकारी जरवल और ब्लॉक प्रमुख रहे मौजूद


कैसरगंज/बहराइच क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि व पुत्र निशंक त्रिपाठी मौजूद रहे क्षेत्र पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा गाँव के विकास के लिए  दी जा रही योजनाओ को जन जन तक पहुँचाए सरकार की जो गाइडलाइन है उसका शत प्रतिशत पालन समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की जाए तथा ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का धरातल पर उतरे तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मानक के अनुसार कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराएं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे।इस मौके पर डॉ0 एन के सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार चौधरी एडीओ प्रेम शंकर शाश्वत अवर अभियंता अमित कुमार ग्राम पंचायत सचिव नीलम वर्मा, हनुमंत सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, गुलाबचंद, विकास प्रजापति, गुलाब सिंह, सद्दाम हुसैन, राकेश वर्मा, ग्राम प्रधान नियाज अहमद ,बलराम यादव, निसार अहमद, मोहम्मद सैफ मलिक असहाब अहमद विकास चौधरी सहित क्षेत्र के संभ्रांत क्षेत्र पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे।

No comments: