गोंडा-समाजवादी पार्टी कार्यालय पर व्यापार सभा, अल्पसंख्यक सभा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनीत अध्यक्षों का स्वागत जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि नवनीत जिला अध्यक्षों में से सभी लोग हमारे और आपके बीच से ही निकलकर आये है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना जानती है।
सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि श्रद्धेय नेता जी ने सदैव ही व्यापारियों का सम्मान किया है। व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल एवं संदीप बंसल दोनों ही लोग नेता जी के लगाये गये पौधे है। हम देवेन्द्र सिंह से आशा करते हैँ कि व्यापारियों को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मज़बूत करेंगे।
सरफराज सोनू ने कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने का आह्वाहन किया। फ्रंटल के व्यापार सभा के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि व्यापारियों को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगें। जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मो0 अफजल खान ने कहा कि बूथ पर पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार रही हो उसमें पिछड़ों की महती भूमिका होती है, इस बार पिछड़े समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
पिछड़ा वर्ग महासचिव सूरज गोस्वामी का भी स्वागत हुआ।
स्वागत समारोह में सर्व श्री पंडित श्रीकांत दुबे,शिवसम्पत सिंह, विनोद श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव, सप्पू नेता, रामधन यादव, सोमनाथ तिवारी, राजेश मिश्रा, सिद्धार्थ सिंह, सिद्धार्थ मोनू, रितेश सिंह, कस्तूरी यादव, राजेश मौर्या, ननके साहू, जावेद अली, फहीम सिद्दीकी सभासद, मतीन सिद्दीक़ी, इसराइल सभासद, इश्हाक, अनुराग मिश्रा, रवि साहू, अनूप दूबे, अंकित मिश्रा, जावेद मंटू, मेराज, नानबाबू यादव, नब्बू, गौरव, शिवा, सत्यम, रूद्रदेव वर्मा, सचिन सिंह, अब्दुल्ला सभासद, राम नरायन, नजीर मोहम्मद, फिरोज, इ0 अरविन्द गुप्ता, हंसराज साहू, मंगल साहू, ओम साहू, संतोष, अजय अग्रवाल, गौहर, अरविन्द साहू, रामानन्द, पप्पू सिंह, सत्यदेव सिंह, सुनील शर्मा, राम कुमार साहू, शिवम सिंह, अजीम वारसी, सचिन सिंह, रितेश एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
संचालन राम सबूरे मिश्रा ने किया।
No comments:
Post a Comment