Jun 9, 2023

डीएम की अध्यक्षता में विभागीय कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

चारों तहसीलों के तहसीलदार सहित एआरएम रोडवेज एवं संयुक्त आयुक्त राज्यकर का वेतन रोकने के दिये निर्देश-डीएम

          जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डी समिति, श्रम विभाग, स्टांप, वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, नवीन परती, खलिहान, अवैध कब्जा, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, भू-राजस्व, स्टाम्प देय, विद्युत विभाग, बांटमाप, आईजीआरएस आदि पर समीक्षा की गई। जिसमें कम वसूली किये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि वसूली में और तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीआरओ ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लायें। बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि पुराने मुकदमों को गहनता पूर्वक देखते हुए अधिक से अधिक निस्तारण करें।
           वहीं बैठक में डीएम ने सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धारा 24 के मुकदमों को समय से अधिक से अधिक निस्तारण करें, ताकि धारा 24 का मुकदमा किसी भी तहसील स्तर पर लंबित न रहे। 
         बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने अपने कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अवश्यक रूप से बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान समय से करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।          
         कर- करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान वसूली की प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चारों तहसीलों के तहसीलदार तथा बिना किसी सूचना के बैठक में अनुपस्थित होने पर एआरएम रोडवेज कपिल देव, संयुक्त आयुक्त राज्यकर अजय कुमार यादव का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
         बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने कोर्ट में बराबर बैठकर अधिक से अधिक केसों का निस्तारण करें, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कोई भी केस अदमपैरवी में खारिज नहीं करेंगे, सभी केसों की बराबर सुनवाई करेके ही नियमानुसार सुनवाई करें।
              इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, आरटीओ बबीता वर्मा एवं एआरटीओ परवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय, वाणिज्य कर विभाग, चकबंदी विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: