आम तोड़ने गयी एक नाबालिग बालिका के साथ हैवानों ने की दरिंदगी
पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दो युवकों के विरुद्ध केस दर्ज,एक गिरफ्तार।
गोण्डा। जिले के थाना उमरी बेगमगंज अन्तर्गत एक गांव में आम तोड़ने गई एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग बालिका को एक झाड़ी में ले जाकर दो हैवानों द्वारा दरिंदगी किये जाने का मामला सामने आया है। रेप का मुकदमा पीड़िता की माता द्वारा उमरी बेगमगंज थाने में दर्ज कराया गया है। जिसमें एक आरोपी संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरे की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना उमरी बेगमगंज के एक गांव निवासिनी एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग बालिका गांव के बाहर बाग में आम तोड़ने के लिए गई थी,तभी गांव के ही दो युवक संजय यादव व एक अन्य व्यक्ति बालिका को पकड़कर एक झाड़ी में ले गए जहां उसके साथ दोनों ने बारी-बारी से दुराचार किया। हैवानों के चंगुल से छूटने के बाद जब लड़की अपने घर गई तो रोते हुए पूरी आपबीती अपनी मां को बताया। मां ने उमरी बेगमगंज थाने में गांव के ही संजय यादव व एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में कप्तान आकाश तोमर ने बताया कि प्रकरण उमरी बेगमगंज थाने का है, जहां पीड़िता के मां के तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment