Jun 23, 2023

गन्ने की फसल ना गिरे इसके लिए मिट्टी चढ़ाना एक महत्वपूर्ण कार्य, इसलिए किसान मिट्टी जरूर चढ़ाये

 गन्ने की फसल ना गिरे इसके लिए मिट्टी चढ़ाना एक महत्वपूर्ण कार्य, इसलिए किसान मिट्टी जरूर चढ़ाये

बहराइच /प्रेसेंडी पारले चीनी मिल गन्ने की पेड़ी -पौधा फसल में मिट्टी चढ़ाना एक अति महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए जून के अंतिम सप्ताह और जुलाई के प्रथम सप्ताह तक मिट्टी जरूर चढ़ाये , मिट्टी चढाने से गन्ना फसल बरसात के मौसम में नहीं गिरेगी और उत्पादन काफी अच्छा होगा, मिट्टी चढाने से बरसात के मौसम में जल निकास में भी सुविधा रहेगी जो अधिक पानी होगा उससे बहार निकाल सकते है , खरपतवार का प्रभावी नियंत्रण होगा और जो भी यूरिया , पोटाश देंगे उसका फसल में समुचित उपयोग होगा , मिट्टी लेबर द्वारा और अभी पारले कंपनी अपने किसानो को एक आधुनिक मशीन पावर वीडर 25 प्रतिशत अनुदान पर दे रही है, इस मशीन का मुख्य कार्य गन्ने में जुताई और मिट्टी चढ़ाना दोनों एक साथ हो जाता है और समय भी कम लगता है इसलिए सभी किसान भाई उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी शत -प्रतिशत चढ़ाये, जिससे प्रति एकड़ उत्पादन में इजाफा हो सके और किसान की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो सके , पावर वीडर अब तक काफी किसान ले चुके है और इन पावर वीडर द्वारा जुताई और मिट्टी चढाने का कार्य लगातार किया जा रहा है मिट्टी चढ़ाने से पूर्व प्रति एकड़ 100 किलो पारले आर्गेनिक पोटाश डालकर ही मिट्टी चढ़ाये ! पारले ऑर्गनिक पोटाश पर कंपनी 2 बैग लेने पर 2 बैग निशुल्क किसानो को दे रही है इस योजना का भरपूर फायदा किसान उठाएं ! इसके अलावा पारले गोल्ड जैविक खाद 5 बैग लेने पर 5 बैग निशुल्क, पारले अमीनोज़ माइक्रोनुट्रिएंट्स तरल 1 ली0 पर 1 ली0 कंपनी दे रही है यह सुविधा किसानो के लिए केवल सीमित समय यानी 2 महीने तक ही है , इसलिए अधिक से अधिक किसान गन्ने में पोटाश का प्रयोग करे और अन्य उत्पाद भी प्रयोग करे जिससे गन्ने का उत्पादन अच्छा हो खेती अब एक व्यापार बन चूका है इसलिए खेती वैज्ञानिक और व्यापार के हिसाब से ही करे ! यह सभी बाते पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा क्षेत्र भर्मण के दौरान किसानो को कही गई, जगतापुर , सिंगपुर , नेवाशी, पदमपिछौरा, जगतापुर , छपरतला का भर्मण किया गया ! इस अवसर अपर काफी संख्या में किसान और कंपनी के अन्य अधिकारी रुचिन , सूबेदार , शक्ति , अमर बहादुर ,दिनेश, रमेश , दिलीप ,प्रवेश सिंह मौजूद रहे।



No comments: