आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनुआ निवासी अंकित सिंह पुत्र रामपाल सिंह ने परसपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 22 जून की शाम तकरीबन पाँच बजे अपने घर से अपनी भाभी को देखने गोण्डा डॉ0 ओएन पाण्डेय के यह जा रहा था,अभी मरचौर गांव के समीप पुल के समीप ही पहुंचा था कि विपक्षीगण मोटरसाइकिल से साईड मांगने की बात को लेकर भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ लाठी डण्डा से मारने लगे। शोर मचाने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रंग बहादुर उर्फ पुल्लू सिंह,संजय सिंह पुत्रगण द्वारिका सिंह,शिवबाबू सिंह पुत्र रंग बहादुर एवं सौरभ सिंह पुत्र पुतान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट की विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment