Jun 21, 2023

योग दिवस पर सरयू डिग्री कालेज में किया गया योगाभ्यास

 


करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज गोंडा में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के एन सी सी, एन एस एस ,  बीपीएड , बी पी एस आदि विभिन्न संकाय ओके छात्र-छात्राओं प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने सभी योग करने वाले छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों महाविद्यालय स्टाफ को संबोधित किया योग के महत्व और जीवन में योग की उपयोगिता के विषय में बताया। योगासन प्राणायाम के उपरांत सभी लोगों को अल्पाहार प्रदान किया गया इस अवसर पर एनसीसी के एनओ डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, उमेश पाठक , आशीष सिंह , शिव कुमार मौर्या,  प्रेम कुमार तिवारी,  यदुनाथ पाण्डे, संतोष मिश्रा, अमरेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहेl

No comments: