जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-22 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. थाना छपिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. पुताना पत्नी स्व0 राम सुभावन नि0 नयनजोत थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-187/23, 02. रजवन्ता पत्नी शोभाराम नि0 नयनजोत थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-188/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
02. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राकेश निषाद पुत्र राम दास नि0 ग्राम जैतपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-302/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
03. थाना धानेपुर पुलिस द्वारा की कार्यवाही-
01. रामसुरेश पुत्र असरफी लाल नि0 पंचपुरवा पूरेकाली थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-192/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
04. थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01.मेला राम पुत्र हीरालाल नि0 दुर्गोड़वा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 02. बेचनलाल पासवान पुत्र द्वारका प्रसाद नि0 सुक्खापुरवा मौजा भैरमपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा, 03. राम उकरे गौतम पुत्र रामकेवल नि0 ठकुरापुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10-10 ली0 कुल 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-356/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment