भोजपुरी एवं हिन्दी सिनेमा में लोकप्रिय अभिनेता एवं गोरखपुर के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता जल्द भारतीय सेना की वर्दी में दिखेंगी। इशिता काअग्निपथ योजना के तहत चयन हुआ है । बेटी के इस फैसले पर गर्वित सांसद रवि किशन ने कहा, 'एक पिता होने के नाते यह मेरे लिए बेहद यह गर्व की बात हैं' ।
रवि किशन अपनी बेटी के फैसले से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि गर्व से उनका सिर ऊंचा हो गया है। इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा किया और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं। उन्होंने कहा, 'इशिता एक नेशनल कैडेट कोर की कैडेट है, जिसने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में भी हिस्सा लिया। उसकी एनसीसी का प्रक्षिक्षण पूर्ण हो चुकाहै। इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी बेटी के इस निर्णय से परिवार में बेहद प्रसन्नता हैं
No comments:
Post a Comment