बहराइच- प्रदेश के मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद का आज बहराइच पहुंचेंगे । डॉ. निषाद प्रातः 10ः30 बजे निरीक्षण भवन, बहराइच पहुंचकर पूर्वान्ह 11ः00 बजे किसान डिग्री कालेज बहराइच में प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:00
भारत एवं नेपाल देश के मा. प्रधानमंत्रीगण द्वारा रूपईडीहा, बहराइच के लैण्ड पोर्ट के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 1:30 बजे बंजारी मोड़ स्थित विजय उत्सव पैलेस पहुंचकर मत्स्य पालकों के सम्मेलन/शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद अपरान्ह 03ः00 बजे नानपारा रोड स्थित ब्लिस रिसार्ट पहुंचकर पहुंचकर केन्द्र सरकार के 09 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरान्त सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में प्रेस-वार्ता करेंगे। तदोपरान्त अपरान्ह 4: 00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उक्त जानकारी राजेश कुमार निषाद आईटी सेल जिला अध्यक्ष बहराइच द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment