Jun 9, 2023

करनैलगंज: सड़क हादसे में घायल शीशामऊ निवासी युवक ने तोड़ा दम,मचा कोहराम

करनैलगंज/गोण्डा - बीते बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई,जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि बीते बुधवार को करनैलगंज - नवाबगंज मार्ग स्थित पी.एस.मेमोरिएल स्कूल के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार हरिश्चंद्र (35) निवासी शीशामऊ गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें लोगो द्वारा नाजुक हालत में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया था। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के शीशामऊ पाठक पुरवा गांव निवासी हरिश्चंद्र दुबे पुत्र रामसेवक दुबे उम्र करीब 35 वर्ष करनैलगंज से गांव की तरफ बाइक से जा रहे थे तभी पीएस मेमोरियल स्कूल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद दौड़े लोगो द्वारा उन्हें नाजुक हालत में एंबुलेंस  द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया और वहां से उन्हें गोंडा रेफर कर दिया गया लेकिन हालात में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ मेडिकल कालेज भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान गुरुवार शाम को उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना से उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

No comments: