Jun 23, 2023

होटल में फ्री का खाना खाने वाले 5 सिपाहियो को एसपी ने किया लाइन हाजिर


लखनऊ - मामला प्रदेश के जनपद बिजनौर अंतर्गत नूरपुर थाने का है जहां होटल में फ्री का खाना खाने वाले 5 सिपाहियो को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। बता दे की होटल मालिक के शिकायत पर एसपी ने मामले में कार्यवाही की और मामले की जांच हेतु मामला सीओ को सौंप दिया।

No comments: