Jun 28, 2023

गोंडा:दर्दनाक हादसा: नौ वर्षीय बच्चे सहित 3 की गई जान,पुलिस मौके पर

 


गोण्डा- बुधवार को हुए दर्दनाक  सड़क हादसे में एक अबोध बच्चे समेत तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया।दुर्घटना धानेपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा -उतरौला मार्ग स्थित सोहिला के पास हुई। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर तेज रफ्तार से जा रही बाइक और कार आपस में टकरा गई जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों नीरज, मिश्रीलाल और अक्षय को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सड़क हादसे में एक साथ तीन मौतों से कोहराम मचा हुआ है।

No comments: