Jun 6, 2023

दो वर्षो से फरार 25,000/- हजार का इनामिया गैंगेस्टर जहीर गिरफ्तार

 

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे । जिसके क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

आज दिनाकं 06.06.2023 को थाना इटियाथोक पुलिस ने क्षेत्रभ्रमण के दौरान गैंगेस्टर ऐक्ट का वांछित अभियुक्त जहीर को गिरफ्तार कर कर लिया गया। उक्त अभियुक्त थाना को0नगर में पंजीकृत मु0अ0स0 660/2021 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में पिछले 02 वर्षो से फरार चल रहा था जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था।


गिरफ्तार अभियुक्त

01. जहीर पुत्र इब्राहिम उर्फ वली मोहम्मद निवासी नुरुद्दीन चक निकट दरगाह शरीफ थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच हालपता चाँदपुर रगड़गंज थाना तरबगंज जनपद गोण्डा


पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0सं0 660/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा


गिरफ्तारकर्ता टीम-

01. प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार सरोज मय टीम थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।


आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 660/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा 

2. मु0अ0सं0 189/20 धारा 41, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा

3. मु0अ0सं0 849/19 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा

No comments: