⭕ 10 से 17 तक मिलेंगे नाम निर्देशन पत्र
गोण्डा, 06 जून, 2023
जिला योजना समिति के सदस्य का चुनाव आगामी 25 जून को होगा। नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद निकायों से चुने जाने वाले जिला योजना समिति के सदस्य चुनाव के लिए आयोग ने निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव के लिए 17 जून को नामांकन व उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे।_ _जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कहा कि गोंडा में नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के दो सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है जिसमें एक अन्य पिछड़ा वर्ग व दूसरा अनारक्षित वर्ग महिला का पद है निर्वाचन में शामिल होने के लिए जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से नाम निर्देशन पत्र 10 से 17 जून तक प्रातः 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्राप्त किया जा सकता है। 21 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी होगी। 25 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। 3 बजे के बाद मतगणना होगी।_
रिपोर्ट-मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment