Breaking





Jun 25, 2023

24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा, 01 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 1,89,000 रुपए बरामद-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में सुरागरसी-पतारसी कर प्रकाश में आए चोरी करने के आरोपी अभियुक्त सूरज गुप्ता को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 23/24.06.2023 की रात्रि को वादी शम्भू नाथ गुप्ता पुत्र स्व0 रामलाल निवासी रानीबाजार थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा की रानी बाजार स्थित किराने की दुकान में चोरी की थी जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
 
गिरफ्तार अभियुक्त
01. सुरज गुप्ता पुत्र स्व0 केशव लाल निवासी रानी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा। हालपता - माननीय काशीराम आवास जेल रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारी का स्थान
जेल रोड सिविल लाइन थाना को0 नगर गोंडा ।

अनावरित अभियोग
01. मु0अ0स0 515/2023 धारा 380/411 भादवि थाना नगर कोतवाली गोण्डा ।

बरामदगी
01. एक लाख नवासी हजार (189000) रूपया
02. आधार कार्ड शम्भूनाथ गुप्ता
03. सी0सी0टी0वी0 फुटेज कैमरे का डी.वी आर बरामद

गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 अश्वनी कुमार दूबे मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: