Jun 27, 2023

पत्नी को हनीमून ले जाने के लिए पति ने चुराए 1.90लाख व एक बुलेट,गिरफ्तार

 
लखनऊ - खबर प्रदेश के मुरादाबाद से जहां पत्नी को हनीमून ले जाने के लिए पति ने  दो चोरियां कीं और फिर हनीमून से वापस लौटते वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हनीमून के लिये पत्नी को कुल्लू मनाली ले जाने के लिए पति ने पहले बुलेट मोटरसाइकिल चुराई और उसके बाद अगले दिन 1.90 लाख रुपये भरा बैग चुराया लिया लेकिन बैग चुराने की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे उसकी दोनो चोरियां खुल गईं। शादी के बाद वह पत्नी को  कुल्लू मनाली लेकर गया और हनीमून से वापस लौटते ही मुरादाबाद पुलिस ने पकड लिया।

No comments: