May 26, 2023

पीएम किसान सम्मान निधि शिविर बना मजाक

 जिम्मेदार सचिव,लेखपाल डाक कर्मी रहे नदारद      
 
मातहत कर्मचारी सरकार के इस प्रयास की उड़ा रहे हैं धज्जियां। 


गोण्डा। सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की समस्याओं के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इन कैंपों में नामित अधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं जिससे जिस उद्देश्य से कैंप लगाया जा रहा है उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसकी एक बानगी इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत बरडांड से देखी जा सकती है। यहाँ ग्राम के पंचायत भवन पर पीएम किसान सम्मान कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें सचिव लेखपाल व डाक कर्मी कैंप से नदारद रहे। जिसके कारण आए हुए किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। मालूम हो कि एक तरफ सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर किसानों की समस्याओं को दूर कर शीघ्र ही उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि पहुंचाने की बात कर रही है लेकिन उसके ही मातहत कर्मचारी सरकार के इस प्रयास की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कैंप में उपस्थित बीटीएम कृषि विभाग महेश कुमार वर्मा ने बताया कि बरडांड में आज शुक्रवार को कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें आने वाले किसानों की समस्याओं का कैंप में ही समाधान करना था,लेकिन लेखपाल सचिव व डाक कर्मी के ना आने से किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। कुल मिलाकर कैंप में करीब 60 किसानों ने अपनी मौजूदगी दिखाई।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: