Breaking








May 30, 2023

महिला कल्याण विभाग व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश के क्रम में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट चिल्ड्रेन, बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु रेस्क्यू व जागरूकता अभियान चलाया गया। महिला कल्याण विभाग के परामर्शदाता जितेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में चले अभियान में लोगों को जागरूक किया गया। टीम द्वारा दुखहरननाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर व सुभागपुर में अभियान चलाया गया, यहां दुकानदारों व लोगों को जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। श्री मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश की धरोहर है और देश के भविष्य हैं, इसलिए बच्चों की पढ़ाई, खेल, खानपान के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए। महिला आरक्षी बबिता सिंह ने कहा कि बच्चों को भिक्षावृत्ति में लिप्त नहीं करना चाहिए। टीम ने दुकानदारों से अपील की गई कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों ब किशोरों को भिक्षावृत्ति या बाल श्रम में लिप्त पाये जाने या भीख मांगते हुए देखे जाने पर तुरंत चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098  पर  सूचना करें, जिससे बच्चों को पर्याप्त संरक्षण ब पुर्नवासन किया जाना संभव हो सके। दुखहरन नाथ मंदिर के समीप भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिन्हे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
            इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार राव, मंजू यादव व टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: