मंगलवार से प्राथमिक विद्यालय धौरहरा कर्नलगंज में समर कैंप का आरंभ हुआ।पहले दिन स्कूल में विश्व कछुआ दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत श्लोगन, पेंटिंग, प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
उप निदेशक टी एस ए भास्कर दीक्षित द्वारा बच्चों को कछुआ के बारे में विस्तार से बताया गया।उन्होंने जैव विविधता के बारे में भी बहुत रोचक जानकारियां दी।उन्होंने बच्चों को गतिविधि भी कराई।
वहीं स्कूल में वन विभाग द्वारा बच्चों को कछुआ और जलीय जीवों के संरक्षण तथा गुड हैबिट के बारे में बताया गया।साथ ही साथ पॉलीथीन का प्रयोग न करने की शपथ ली गई
प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में कृष्णा, आयुष प्रताप सिंह, रूपा यादव,
,कविता प्रतियोगिता में राजा, सूरज
विजेता रहे।
निबंध प्रतियोगिता में फरियाद अली, धर्मवीर,
विजेता रहे।
विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान वन दरोगा अशोक पाण्डेय,
प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह, मायाराम,वीर बहादुर, उमाशंकर, दिनेश, मन्ते,
बीट प्रभारी अशोक शुक्ला, ननबच्चा अवस्थी, नर्सरी प्रभारी खजुरिया, प्रमोद कुमार मिश्रा चौकीदार बसेहिया, जय प्रकाश मिश्रा वर्कर बसेहिया नर्सरी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment