करनैलगंज/गोण्डा -भभुआ के इलाहाबाद बैंक के वर्षों से फरार चल रहे बी सी संचालक विनोद कुमार गौतम के कुर्क किए गए घर पर उसके पिता रामपाल बिना प्रशासन अनुमति के रह रहा है। इस मामले में चंगेरिया निवासी श्रीमती पत्नी ब्रह्मदीन ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है,वहीं मामले में दो और पीड़ितो ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है,जिससे एक बार फिर धोखाधड़ी कर फरार चल रहे बीसी संचालक विनोद कुमार का भूत फिर से सामने आ गया है। बता दें कि पुलिस द्वारा अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अपने प्रार्थना पत्र में श्रीमती ने कहा है कि मेरे बेटे ने ₹30000 जमा किए थे जिसे बीसी संचालक विनोद गौतम ने धोखाधड़ी कर निकाल लिया और शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । पीड़िता ने एक और आरोप लगाते हुए कहा है विनोद के पिता रामपाल उस घर में रह रहे हैं जिसे प्रशासन द्वारा कुर्क कर सीज कर दिया गया था उसमें बिना प्रशासन के अनुमति के ही वह रह रहे हैं। उनका आरोप है कि पैसा मांगने पर उसके पिता कहते हैं कि विनोद को हमने बेदखल कर दिया है,आरोप है की बेदखल करने की बात कहने वाले उसके पिता आखिर सीज घर में कैसे रह रहे हैं? यह बाप बेटे की मिलीभगत हो सकती है यह अपने आप में जांच का एक गंभीर विषय है। वहीं रवि शंकर सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी भभुआ ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीसी संचालक विनोद गौतम को नगद जमा करने के लिए उन्होंने पांच लाख रुपए दिए थे जो कि उसने नहीं जमा किया और बीसी सेंटर बंद कर फरार हो गया। संभ्रांत जनों की पंचायत में उसके पिता ने उक्त धनराशि को देने का वादा किया था और अब मांगने पर उसे हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहे हैं, ऐसे में पीड़ित परेशान है। एक और प्रार्थना पत्र भभुआ निवासी रंभा देवी पत्नी कौशल कुमार ने भी दिया है जिसमें कहा गया है कि प्रार्थिनी के देवर मनोज ने सऊदी अरब से मार्च 2020 में ₹38000 रुपया भेजा था जिसे विपक्षी विनोद ने जमा करने और पासबुक चढ़ाने के बहाने अपने पास जमा कर लिया और इसी के कुछ दिनों बाद वह केंद्र बंद कर फरार हो गया। पीड़िता ने बताया है कि बीसी संचालक के सहयोगी विकास, सुभाष, सर्वेश और सूरज निवासी चंगेरिया ने विपक्षी द्वारा पैसा देने का आश्वासन दिया था लेकिन पैसा वापस नहीं किया गया और अब मांगने पर अभद्रता और गाली गलौज करते हैं। मामले में तीनों पीड़ितों ने पुलिस को प्रार्थना देकर सख्त कार्रवाई के साथ न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले में भभुआ चौकी प्रभारी ने बताया कि विनोद एक जालसाज है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ,फिलहाल यह मामला उनकी तैनाती के पूर्व का है।
May 17, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment