May 27, 2023

करनैलगंज: बड़ी मशक्कत पर उतरा टंकी पर चढ़ा युवक,राजस्व टीम लेकर गई गांव


 करनैलगंज /गोण्डा - हाइवे स्थित  सीओ आवास के सामने पानी टंकी पर चढ़ा एक युवक खड़े होकर कूदने की दे रहा धमकी देने लगा जिसे देखकर प्रशासन के पसीने छूट गए, घंटो पुलिस मान मनौव्वल करती रही लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ बल्कि एसडीएम को मौके पर बुलाने की जिद करता रहा। एसडीएम हीरालाल के आने पर वह बड़ी मशक्कत के बाद वह नीचे उतरा जिसे पुलिस कोतवाली ले गई,जहां उसने एसडीएम के सामने अपनी बात रखी,पीड़ित तहसील क्षेत्र के ठाकुरापुर निवासी किशन पुत्र हजारी लाल द्वारा बताया गया कि पीएम आवास का वह निर्माण करा रहा है जिसमें विपक्षी व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। मामले के त्वरित निस्तारण हेतु एसडीएम ने राजस्व टीम को भेज कर कार्यवाही का निर्देश दिया। फिलहाल मौके पर घंटो भारी भीड़ लगी रही और लोग तमाशबीन बने रहे।

No comments: