आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा। नगर पंचायत में सामान्य चुनाव मतगणना के बाद निर्वाचित अध्यक्ष व सभासद पदों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद बृज भूषण शरण सिंह व विधायक अजय सिंह ने पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम शुभारंभ किया। तथा उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में नगरवासियों को जीत की बधाई दी। मंचासीन सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन दीपक सिंह ने किया।
अपर जिलाधिकारी अशोक गुप्ता ने निर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव सिंह समेत निर्वाचित सभासदों को संवैधानिक पद व गोपनीयता का शपथ ग्रहण करवाया।
परसपुर नगर के वार्ड नम्बर एक से अर्जुन गुप्ता, वार्ड नम्बर दो से गीता देवी, वार्ड तीन से इरफान, वार्ड चार से आशा सैनी, वार्ड पांच से डॉक्टर आदर्श शुक्ला, वार्ड छह के तयसीन, वार्ड सात से आफताब, वार्ड आठ से विपिन सिंह, वार्ड नौ से पारस नाथ गुप्ता, वार्ड दस से उदय भान सिंह, वार्ड ग्यारह से सन्दीप सिंह, वार्ड बारह से कृष्णा सैनी, वार्ड तेरह से सिद्धान्त शुक्ला, वार्ड चौदह से कुसुम सोनी एवं वार्ड पन्द्रह से याशमीन सभासद पद पर निर्वाचित हुई थी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि, संजीव सिंह, करनेलगंज विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, सन्दीप सिंह मोनू,प्रशान्त सिंह सोमू,पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज नवीना शुक्ला, परसपुर एसएचओ रणविजय सिंह, इंस्पेक्टर सुधीर सिंह, दीपक सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, विपिन सिंह पिंकू, अमरेन्द्र सिंह, सोमू सिंह, संदीप सिंह, अनिल सोनी, अरुण शुक्ला, राजू गुप्ता समेत तमाम ग्राम प्रधान व काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment