May 27, 2023

सड़क के दोनों तरफ अवैध पटाई करके किया कब्जा पानी की निकासी ना हो पाने के कारण जलभराव की समस्या राहगीरों का पैदल चलना दूभर

 सड़क के दोनों तरफ अवैध  पटाई करके किया कब्जा

पानी की निकासी ना हो पाने के कारण जलभराव की समस्या

राहगीरों का पैदल चलना दूभर


बंजर भूमि की तालाब को  पाटकर अतिक्रमण किया गया जो प्रशासन की ओर से खाली नहीं करा पाया गया

कैसरगंज (बहराइच) तहसील कैसरगंज अंतर्गत पुरैना, तौकली, मथुरापुरवा दा0 बेलहरी में बनी पक्की सड़क के दोनों और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध पटाई करके कब्जा करने का आरोप है, जिससे बारिश के पानी की निकासी ना हो पानी के कारण जल भराव की समस्या बानी हुई है। क्षेत्र वासियों ने उप जिला अधिकारी कैसरगंज को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कैसरगंज अंतर्गत पुरैना, तौकली, मथुरापुरवा दा0 बेलहरी में पूरी पक्की सड़क बनी है, जिस पर आरोप है कि गांव के ही पश्चिम तरफ अमरेश बहादुर वर्मा व पूरब की तरफ हुकुम उर्फ उदय राज वर्मा ने बंजर व ग्राम समाज की जमीन को कब्जा कर के सड़क के दोनों और अवैध पटाई करके कब्जा कर लिया  है, जिससे सड़क के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, तथा जलभराव की समस्या बराबर बनी हुई है । सड़क से आने जाने वाले राहगीरों, महिलाओं और बच्चों तथा साइकिल सवार लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।क्षेत्रवासियों  विश्वनाथ सिंह धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, गया प्रसाद यादव राम प्रताप यादव, सुनील यादव, अजय कुमार यादव, अवनीश कुमार, अमृतलाल, हरिओम सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, रामावती गुन्नू प्रदीप आदि गांव के लोगों ने मिलकर उक्त समस्या के संदर्भ में संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र लिखकर उप जिलाधिकारी कैसरगंज को अवगत कराया तथा उचित कार्यवाही की मांग की है ।

No comments: