जरवलरोड़/बहराइच - बेकाबू जाइलो और बाइक दुर्घटना में चार लोगो की मौत की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे और घायलों को आनन फानन में इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया। गुरुवार को थाना जरवल रोड अन्तर्गत चुरईपुरवा मुस्तफाबाद के पास बहराइच लखनऊ हाईवे पर जाइलो वाहन नं0 UP 32 CU 9876 जो बहराइच से लखनऊ जा रही थी,तथा वाहन संख्या UP 41 AR 5664 मोटर साइकिल जो लखनऊ से बहराइच की तरफ जा रही थी इसी बीच करीब 13.45 बजे दोनों वाहनों में आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमें 04 लोगो की मौत हो गई और 05 घायल हो गये ।
मृतक का नाम पता
1. रोहित कुमार वर्मा पुत्र शिवशंकर वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी कोठी थाना कोठी सिद्धौर जनपद बाराबंकी 2. छमारानी पुत्री राजकुमार उम्र 30 वर्ष निवासी कोठी थाना कोठी सिद्धौर जनपद बाराबंकी 3. आदित्य पुत्र पवन उम्र 05 वर्ष निवासी गोडहिया नं0 01 थाना कैसरगंज जनपद बहराइच ।
4. पवन पुत्र ननकऊ उम्र करीब 30 वर्ष निवासी गोडहिया नं0 01 थाना कैसरगंज जनपद बहराइच ।
घायलों का नाम पता जो सी0एच0सी0 मुस्तफाबाद में है निम्न है
1. रोहित पुत्र घनश्याम उम्र निवासी जगनपुरवा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच । 2. प्रदीप कुमार पुत्र राम सहाय उम्र करीब 25 वर्ष यादव निवासी गोडहिया नं0 03 जगन्नाथ महतोपुरवा
थाना कैसरगंज जनपद बहराइच । 3. कोयली पुत्र राम मिलन निवासी हरचन्दा महसी थाना हरदी जनपद बहराइच ।
घायल जो जिला चिकित्सालय बहराइच रिफर हुए है।
1. ज्ञानी पुत्र चन्दर निवासी गोडहिया नं0 01 थाना कैसरगंज जनपद बहराइच । 2. ननकेश गोडिया पुत्र नन्हू निवासी बेहटा चूरामणि थाना बौण्डी जनपद बहराइच ।
No comments:
Post a Comment