May 25, 2023

यूपी में बिजली की नई कीमत हुई घोषित


लखनऊ - प्रदेश में आज गुरुवार को बिजली की नई दरें घोषित कर दी गई है पर बता दे की घोषित दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। नियामक आयोग द्वारा लिए गए फैसला के मुताबिक यूपी में बिजली की कीमत वहीं रहेगी जो पहले थी। नई दरों के घोषित होने के बाद यूपी के लोग फिलहाल राहत महसूस कर रहे हैं।

No comments: