May 23, 2023

तीसरे बड़े मंगल पर जगह -जगह लगा बजरंगबली का पंडाल, भक्तों ने खूब छका भंडारा

 करनैलगंज/गोण्डा -  "कवन सो काज कठिन जग माहीं,जो नहि होत तात तुम्ह पाहीं।।"

संकट मोचक के नाम से सुविख्यात और भक्तों को कष्टों से मुक्ति दिलाने वाले पवन सुत हनुमानजी के पावन पर्व बड़े मंगल पर आज जगह जगह पंडाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मानव कल्याण हेतु हलधरमऊ क्षेत्र के गुरसड़ा गांव में पीपल वृक्ष पर विराजमान सुप्रसिद्ध बटौरा बाबा मन्दिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा जिसकी अलौकिक छवि देखने लायक और बहुत ही मनोरम रही। वहां भक्तों द्वारा अनेकों प्रसाद पंडाल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इसी तरह विश्व कल्याण और पुण्य लाभ के उद्देश्य से करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित पाण्डेय कटहर बगिया में अमरेश पाण्डेय,गणेश पाण्डेय,कल्लू पाण्डेय आदि द्वारा लगाए गए बजरंगबली के पंडाल में हजारों भक्तों ने प्रसाद पाया। वही बस स्टॉप चौराहे पर हनुमत भक्तों हितेश सिंह,विष्णुपाल सिंह व मनोज शुक्ला,मनोज सिंह आदि,द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगो ने बजरंग बली को नमन कर प्रसाद ग्रहण किया । इसी तरह अस्पताल चौराहे पर आलोक सिंह आदि के संयोजन में श्रीहरी हॉस्पिटल की तरफ से भी हनुमत पंडाल लगाकर भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इसी तरह क्षेत्र में सैकड़ों स्थानों पर भंडारे का पंडाल लगाकर लोगो द्वारा प्रसाद वितरित किया गया।


मंगलवार को आयोजित भंडारे में नगर चेयरमैन पति रामजी लाल मोदनवाल,पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, किशनू सिंह सहित अन्य कई जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी देखी गई।

No comments: