Breaking





May 27, 2023

समर कैंप में लगी योग और बाल साहित्य की पाठशाला

समर कैंप का हुआ समापन
बाल साहित्य और योग सिखाया गया
कर्नलगंज(गोण्डा)
शनिवार को प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के समर कैंप में योगा और गीत संगीत सिखाया गया।
प्रातः योगाचार्य आदर्श मिश्र द्वारा बच्चों को
ताड़ासन, वृक्षासन, नौकासन, पश्चिमोत्तासन,  मंडूकासन, सिंघासन आदि आसन कराए गए।
 उसके बाद भ्रामरी, उज्जाई प्राणायाम कराया गया। आसन और प्राणायाम के लाभों को बच्चों को बताया गया।
योग के बाद  याकूब सिद्दीकी ' अज़्म ' ने बच्चों को बाल कविताएं सुनाईं।
कवि और शिक्षक  याकूब सिद्दीकी अज़्म गोंडवी ने बच्चों को कविता लिखने का तरीका भी बताया। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा ऐसे आयोजन से बच्चों का चहुमुखी विकास होता है।
इस दौरान आदर्श मिश्रा, याकूब सिद्दीकी 'अज़्म गोंडवी' , विवेक सिंह, आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान मायाराम, स्नेहलता,  उमाशंकर , दिनेश , मन्ते, आनंद तिवारी, अनोखेलाल मुन्नी देवी, राम कली, मनोज गौतम, मोहम्मद अज़हर ,सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: