डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
बहराइच । जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच हेतु नामित संस्थाओं द्वारा परियोजनाओं के लिए प्रस्तुत डी.पी.आर. को राज्य पेयजल मिशन को प्रेषित करने एवं स्वीकृत पेयजल योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया किलो लैण्ड की परियोजनाओं को मनरेगा योजना के तहत मिट्टी की पटान कराकर लेबलिंग कराई जाय ताकि उेसे क्षेत्रों में वाटर लागिंग के कारण स्वच्छ पेयजल को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की परियोजनाओं को कार्यान्वित करते समय विगत वर्षों में आयी बाढ़ के दौरान जल स्तर को देखते हुए फाण्डेशन को तद्नुसार ऊंचा कर बनाया जाय ताकि बाढ़ के समय भी ऐसे स्थान २ाद्व पेयजल की आपूर्ति के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित आसरा तथा राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन में भी काम आ सकें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पेयजल परियोजनाओं को ईको फ्रेंडली बनाने तथा आकर्षक बनाने के लिए परिसरों में ग्रीन बेल्ट विकसित करें ताकि लोगों को छाया के साथ-साथ कार्मिकों के लिए अच्छा माहौल रहे।डीएम डॉ. चन्द्र ने अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया जिले की आदर्श 05 परियोजनाओं का वरिष्ठ अधिकारियों से निरीक्षण कराया जाए। डीएम ने कहा कि वे स्वयं भी आकस्मिक रूप से पेयजल परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। पेयजल योजना को धरातल पर क्रियान्वित करने के उद्देश्य से डीएम ने घर-घर कनेक्शन के लिए आवश्यकतानुसार मानव संसाधन बढ़ायें जाने का निर्देश दिया ताकि र्पूएा परियोजनाओं का आमजनमानस को लाभ मिल सके। साथ ही स्टैण्ड पोस्टों पर चबूतरों का निर्माण अनिवार्य रूप से कराया जाय ताकि जलजनित संक्रामक रोगों पर प्रभावी अंकुश के साथ-साथ स्वच्छता भी बनी रहे।डीएम डॉ. चन्द्र ने अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए नामित एजेन्सी बीडीओ से समन्वय कर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। वन क्षेत्र के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डभ्एफओ बहराइच संजय शर्मा, अधि.अभि. जल निगम राकेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी व सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment